मध्यप्रदेश (Madya Pradesh) के छिंदवाड़ा (Chindwara) के हर्रई (harrai) से… एक ऐसा वीडियो सामने आया है...जो सभी के दिल को छू रहा है...दरअसल छिंदवाड़ा (Chindwara) में तेज बारिश (heavy rainfall) की वजह से नदी नाले उफान पर हैं...इसी दौरान हर्रई (Harrai) में एक किसान की बैलगाड़ी उफनती नदी की चपेट में आ गई...और वो तेज बहाव में बहने लगी। गाड़ी के साथ ही बैल भी पानी में बहने लगे.....जो किसान (Farmer) के लिए सिर्फ जानवर नहीं थे .बल्कि वो उसकी रोजी रोटी थी...उसके परिवार का हिस्सा थे....किसान ने जब अपने बैलों को डूबते देखा…तो उसने आव देखा ने ताव..बस सीधे उफनती नदी में छलांग लगा दी.....उसने अपने जान की जरा भी परवाह नहीं की......आखिरकार कड़ी मशक्कत के बाद उस अन्नदाता ने अपने प्रिय बैलों को बचा लिया....और उन्हें नई जिंदगी दे दी..,घटना के ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है... <br /> <br />#weatherupdate #mp #mpweather #bhpoalarain #madhyapradeshwetherreport #waterlogging #himachal #mandi #kullu #himachalcloudburst #himachalweather #imd #shimla #dharmshala #weather #monsoonrain #waterlogging #delhirain #monsoonflood #weathernews<br /><br />~HT.410~CO.360~ED.276~GR.125~PR.250~